नई दिल्लीNew Delhi , 29 जनवरी । दिल्ली विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी BJP को आज आक्सीजन मिल गयी है । आक्सीजन से फायदा होगा या नहीं यह चुनाव परिणाम बतायेंगे ।
अकाली दलAkali Dalपदाधिकारियों ने आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा से मिल कर दिल्ली विधान सभा में भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है । यह अलग बात है कि अकाली दल दिल्ली विधान सभा में चुनाव नहीं लड रहा है ।
राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि अकाली दल के समर्थन देने के ऐलान से भाजपा को लाभ होने की गुंजाइश कम है ।