भूमि विकास बैंकों से अब मिलेगा ऋण


जयपुरJaipur , 29 जनवरी। रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि जिन प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों से वर्षों से किसानों को कृषि ऋण का वितरण नहीं हो पा रहा था वे बैंक अब राज्य सरकार की कृषक ऋण माफी योजना, अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराने एवं 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान से किसानों Farmer को कृषि ऋण Agricultural creditउपलब्ध कराने जा रही है। 


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को दी गई इस राहत का लाभ समय रहते पात्र किसानों तक पहुंचना चाहिए। किसानों को 31 मार्च तक भूमि विकास बैंकों से 230 करोड़ रूपए के दीर्घकालीन कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है।


      डॉ. पवन बुधवार को शासन सचिवालय में प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंको की समीक्षा बैठक को वीडियों कॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जालोर जिले में ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण में किसान से की गई अनियमितता पर प्रशासनिक लापरवाही बरतने पर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक जालोर के सचिव  नारायण सिंह को चार्जशीट देने के निर्देश दिये। 
उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि बैंक शाखा द्वारा किसी भी कार्य से यदि बैंक या किसान को नुकसान होता है तो निलंबन की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।