भोपाल,31जनवरी । मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि दिल जोड़ने की संस्कृति को समृद्ध बनाने के साथ ही नई सोच और व्यवस्था में परिवर्तन करके हम मध्यप्रदेश को एक नई पहचान देंगे। आने वाले समय में हमारे प्रदेश की तुलना पिछड़े नहीं, देश के अग्रणी राज्यों के साथ होगी।
कमल नाथ अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 का शुभारंभ कर रहे थे। आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस मौके पर उपस्थित थे।