दो नये 108 संजीवनी एक्सप्रेस को रवाना


मुंगेली 31 जनवरी मुंगेली जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इजाफा में आज और एक कड़ी जुड़ गया है।


कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के सतत प्रयास से जिले के लोगों को बेहतर और तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन द्वारा जिला चिकित्सालय मुंगेली और विकासखण्ड लोरमी के लिए दो नये 108 संजीवनी एक्सप्रेस उपलब्ध कराया गया है।


कलेक्टर डॉ. भुरे और नगर पालिका परिषद मुंगेली के पार्षद हेमेंद्र गोस्वामी ने आज जिला कलेक्टोरेट के प्रांगण से सर्वसुविधायुक्त दो नये 108 संजीवनी एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर जिला चिकित्सालय मुंगेली और विकासखण्ड लोरमी के लिए रवाना किया।


जिला चिकित्सालय मुंगेली और विकासखण्ड लोरमी को सर्वसुविधायुक्त दो नये 108 संजीवनी एक्सप्रेस मिलने से लोगों को तत्काल और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।