रायपुर Raipur , 30 जनवरी नारायणपुर में 08 फरवरी 2020 को 21 कि.मी. अबूझमाड़ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
वर्ष 2019 की मैराथन दौड़ की सफल आयोजन तथा जनसमर्थन को देखते हुए इस साल भी मैराथन दौड़ का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौड़ में बस्तर संभाग के धावक के अलावा देश के विभिन्न राज्यों तथा विदेशी धावक भी शामिल होगें।
जिला नारायणपुर से शुरू होकर अबूझमाड़ के बासिनबहार गांव तक आयोजित इस दौड़ को सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आज बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी., संभागायुक्त बस्तर श्री अमृत खलखो, कलेक्टर नारायणपुर श्री एल्मा और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा तैयारियों की समीक्षा की गई।