जयपुर,31 जनवरी । जयपुर के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अडडे पर आज फिर एक सुपरवाईजन नशे में मिला ।
जानकार सूत्रों के अनुसार गांउड पर काम करने वाली एक निजी कम्पनी का हैंडलर सुपरवाईजर उस समय नशे की हालत में मिला जब उसकी जांच की गयी । हवाई अडडे पर नशे की हालत में मिलने वाले कर्मिकों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है ।
एयरपोर्ट पर फिर मिला नसेडी