हाथीबेड की अध्यक्षता में बैठक 5 फरवरी को


कोरिया 30 जनवरी ।राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य  दिलिप के. हाथीबेड की अध्यक्षता में 5 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई है।
कलेक्टर ने जिले के पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, नगर पालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक, सभी नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं संबंधितों को पत्र जारी कर निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।