जो मुजरिम चाहते थे हो गया :निर्भया की मॉ


नई दिल्ली New Delhi ,31 जनवरी । दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा निर्भया के दोषियों को कल होने वाली फांसी पर रोक लगा लगाने के बाद निर्भया की मॉ आशा देवी काफी नाराज नजर आ रही थी ।
 


आशा देवी ने कहा कि मुजरिम जो चाहते थे वे हो गया , कानून में कमी की वजह से ऐसा हुआ है । भावूक नजर आ रहीं आशा देवी ने कानून को लेकर काफी कुछ कहा ।
 


आपको बता दे पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की कल होने वाली फांसी पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है । कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए कोई तिथि भी तय नहीं की है ।