केन्द्रीय बजट कल पेश होगा ।


नई दिल्ली, 31 जनवरी । लोक सभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल वर्ष 2020—2021 का बजट पेश करेगी ।
 


निर्मला सीतारमण Union Finance Minister Nirmala Sitharaman कल सुबह 11 बजे बजट पेश करेगी ।देशवासियों की नजर केन्द्रीय बजट पर टिकी हुई है जिससे बढती मंहगाई से राहत मिल सके । सरकारी नौकरी पेशा कर्मिकों की नजर आयकर स्लेब पर है । कर्मिक आयकर स्लेब में राहत मिलने की प्रतीक्षा कर रहे है ।