जयपुर, 31 जनवरी, खेल अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा व खेल अधिकारी महिपाल ग्रेवाल शुक्रवार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् सेवा से रिटायर हो गये।
इन दोनो अधिकारियों ने तीन दशक तक परिषद् में कार्य किया। उन्हें राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित मीटिंग हाॅल में आयोजित विदाई समारोह में खेल परिषद के खेल अधिकारी श्यामवीर सिंह ने कैलाश चन्द्र शर्मा व महिपाल ग्रेवाल को साफा पहनाया और शाॅल उढाकर सम्मान किया और इन्हें परिषद् की और से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
श्री शर्मा ने जहा परिषद् में अपने कार्य की शुरूआत खो-खो कोच के रूप में की, वहीं महिपाल ने जूडो कोच के रूप में परिषद् में कार्य किया। कुछ सालों से यह दोनो प्रशिक्षक पदोन्नति के बाद खेल अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे थे।