जयपुर Jaipur , 30 जनवरी। केबिनेट सचिव राजीव गोबा ने आज कहा कि देश में कोरोना वायरसCorona virus
से देश में कोई मृत्यु नहीं हुई है ।
केबिनेट सचिव राजीव गोबा एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव श्रीमती प्रीति सुदन ने सभी राज्यों के प्रमुख स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना वायरस की जानकारी ली। केन्द्रीय स्तर से उपचार के पश्चात् कोरोना रोेगियों के लिए डिस्चार्ज प्रोटोकोल शीघ्र ही जारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और पूरे देश में इस वायरस के कारण कोई मृत्यु नहीं हुयी है।
प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं उपचार सुविधाओं की उच्च स्तर पर प्रतिदिन सघन मॉनीटरिंग की जा रही है। राज्य में संदिग्ध रोगियों की कोरोना वायरस की जांच के लिए प्रयोगशाला शीघ्र ही उपलब्ध होगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने गुरूवार को शासन सचिवालय में प्रदेश में कोरोना वायरस पर समीक्षात्मक बैठक ली और उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ हुयी वीडियो कान्फ्रेंस में वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी दी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि राजस्थान में जनवरी माह में चीन से 18 यात्री आये व इनमें से प्रारंभिक लक्षणों वाले 2 यात्रियों की स्क्रीनिंग कर जांच करवायी गयी । इन्हें जयपुर में आईसोलेशन अस्पताल में भर्ती एक रोगी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी और दूसरे के जांच के लिए सैम्पल लेकर पूणे प्रयोगशाला में भिजवाये गये हैं। दोनों भर्ती किये रोगी स्वस्थ्य हैं।