लोक अदालत आयोजन के लिए बैठक


धौलपुर,31 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव शक्तिसिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।


नगर पालिका मीटिंग हॉल में बाड़ी मुख्यालय के समस्त अधिवक्तागणों के साथ 8 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों पर चर्चा हुई। सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में एमएसीटी एवं श्रम विवाद मामले,वैवाहिक विवाद,भूमि अधिग्रहण मामले, वेतन, भत्ते और पेंशन लाभ एवं रेवेन्यू मामले विवादों के निस्तारण के साथ प्रि-लिटीगेशन के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।