कोरबा Koraba 30 जनवरी ।फरवरी माह में महाशिवरात्रि के अवसर पर कोरबा जिले के पाली में दो दिवसीय पाली महोत्सव का आयोजन होगा।
संभवतः यह आयोजन 21 एवं 22 फरवरी को पाली के हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में होगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक की।
उन्होंने बैठक में महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिये सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियाॅं सौंपी और समय पर सभी कामों को पूरा करने के निर्देश दिये। महोत्सव में इस बार जिले में लगातार मिल रहे पुरातात्विक महत्व के स्थलों, प्राश्रयों और अवशेषों की महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से मिलेगी।