मुंगेली Chatissgarh 31 जनवरी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत मुंगेली जिले के जनपद पंचायत पथरिया क्षेत्र में द्वितीय चरण का निर्वाचन आज स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया।
दोपहर 3 बजे तक 59.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें 56.57 प्रतिशत पुरूष एवं 61.71 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है।
मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सकती है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जनपद पंचायत पथरिया क्षेत्र में द्वितीय चरण का निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है। जनपद पंचायत पथरिया क्षेत्र में द्वितीय चरण के निर्वाचन में विभिन्न मतदान केंद्रों में आम मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग, वयोवृद्ध और नये मतदाताओं द्वारा भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग किया गया।