निर्भया की मॉ का चुनाव लडने से इंकार


नई दिल्ली, 17 जनवरी । निर्भया की मॉ आशा देवी ने इलेक्टोनिक मीडिया में चल रहीं उन खबरों को बेबुनियाद बताया जिसमें दिल्ली विधान सभा से चुनाव लडने की खबरे चल रही है ।


 आशा देवी ने मी​डिया से बातचीत करते हुए  कहा कि मेरा राजनीति से कोई लेना देना नहीं है । मैं अपनी बेेटी के इंसाफ के लिए लड रही हूॅ , मेरा राजनीति से कोई लेना देना नहीं है ।
 


आशा देवी ने कहा कि दिल्ली से चुनाव लडने के बारे में मेरी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है ।मेरा राजनीति से कोई वास्ता नहीं है ।