राजस्थली पब्लिक फ्रैण्डली 

 


जयपुर, 10 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा राजस्थली को पब्लिक फैण्डली बनाने के साथ ही प्रदेश के हस्तशिल्प का प्रमुख केन्द्र बनाया गया है।



 उद्योग आयुक्त व राजसिको के प्रबंध संचालक  मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि देशी विदेशी सैलानियों के साथ ही प्रदेशवासियों खासतार से जयपुरवासियों की राजस्थली तक सहज पहुंच बनाने के लिए जहां अधिक और बेहतर उत्पादों के प्रदर्शन की व्यवस्था की गई हैं वहीं 31 जनवरी पर राजस्थली पर उपलब्ध उत्पादों पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई है।