धौलपुरDholpur ,31 जनवरी। प्रदेश के जनसंपर्क,चिकित्सा तथा तकनीकी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री डा. सुभाष गर्ग एक फरवरी को धौलपुर आ रहे हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि डा. गर्ग पूर्वान्ह 11:30 बजे धौलपुर पहुंच कर राजकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित होंगे। उन्होंने बताया कि डा. गर्ग दोपहर 2 बजे धौलपुर से भरतपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
उन्होंने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल व्यवस्था के लिए तहसीलदार सैपऊ गिरधर मीना तथा तहसीलदार धौलपुर राजकेश मीना को प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त किया गया है।