राज्यपाल की श्रीमती रूमा देवी को बधाई


     जयपुर 07 जनवरी। राज्यपाल  कलराज मिश्र ने ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाडमेर की अध्यक्ष श्रीमती रूमा देवी को जानकी देवी पुरस्कार से नवाजे जाने पर बधाई दी है।



     राज्यपाल  मिश्र ने कहा कि राजस्थान में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की पहचान बनी श्रीमती रूमा देवी ने ग्रामीण महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए सराहनीय कार्य किया हैं।