जयपुर, 08 जनवरी। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा प्रदान करने की दिशा में विश्वविद्यालय को कुशलता से अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। विश्वविद्यालय को शिक्षा व अनुसंधान के साथ-साथ छात्र कल्याण तथा शिक्षा से इतर विभिन्न गतिविधियाँ संचालित करनी होंगी ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के 74 वें स्थापना दिवस पर जारी संदेश मैं राज्यपाल ने राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने कहा ‘‘स्थापना दिवस के अवसर पर मैं, विश्वविद्यालय परिवार का आव्हान करता हूँ कि निष्ठा, ईमानदारी और प्रामाणिकता के साथ सभी मिल-जुल कर कार्य करें। राष्ट्र की उन्नति के लिये भावी पीढ़ी को तैयार करें।‘‘