नई दिल्ली,New Delhi 24 जनवरी । योग गुरू स्वामी रामदेव yog Guru Ram dov ने कहा है कि यह देश मोदी , रामदेव का नहीं सबका है, प्रधानमंत्री Prime Minister नरेन्द्र मोदी को 2024 तक मौका देना ही चाहिए ।
योग गुरू स्वामी रामदेव ने आज संवाद 2020 की चुनौतियों पर अपने सम्बोधन में राजनीतिक,पंतजलि और जेएनयू, जामिया आन्दोलन पर खुलकर बोले । उन्होने कहा कि आजादी के नारे लगाना ठीक नहीं है, जिन्ना वाली आजादी के नारे लगाना यह गददारी है । उन्होने कहा कि विधार्थियों को आन्दोलन प्रदर्शन का काम राजनीतिक नेताओं पर छोड देना चाहिए । अपना ध्यान पढाई पर लगाना चाहिए । आन्दोलन प्रदर्शन से पूरी दुनिया में हमारी छवि खराब हो रही है ।
योगगुरू रामदेव ने कहा कि विपक्ष को देश हित देखना चाहिए ।यह देश मोदी ,रामदेव का नहीं सबका है ।मंहगाई ,बेरोजगारी पर ध्यान देना चाहिए ।