युवा वैज्ञानिक की उपलब्धि

जयपुर, 7 जनवरी । उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के भंडार विभाग में कार्यरत  राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक की पुत्री निहारिका शर्मा मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर जो एक युवा महिला वैज्ञानिक है को स्कालरशिप प्रदान की गई है ।


निहारिका शर्मा ने संदर्भित विषय पर रिसर्च पेपर हाल ही में 01 से 04 दिसम्बर 2019 को इंटरनेशनल  कॉन्फ्रेंस में कोलम्बो, श्रीलंका में प्रस्तुत किया था।


मानव अपशिष्ट का निस्तारण एक बहुत बड़ी समस्या है, इसके द्वारा ऊर्जा का संश्लेषण हेतु अनुसन्धान एवं अन्वेषण - पानी की कमी वाले जयपुर शहर पर एक विश्लेषण विषय पर निहारिका शर्मा का पूर्ण शोधपत्र इंटरनेशनल वाटर असोसिएशन के इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशन हेतु भी चयनित किया गया। 


अनुसन्धान एवं स्नातकोत्तर अध्ययन इंस्टिट्यूट ओफ वाटर  एजुकेशन, डेल्फ, नीदरलैंड में करने हेतु बिल एवं मिलिंडा गेट्स इंटरनेशनल  द्वारा स्कालरशिप प्रदान की गयी है।इससे पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित अकादमिक सम्मेलन जोकि CEPT यूनिवर्सिटी अहमदाबाद गुजरात में 8 मार्च 2019 को आयोजित हुआ था, इसमें भी इनके द्वारा अपने रिसर्च  पेपर पर पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।