आवासीय विद्यालयों केे पुनः संचालन के लिए समीक्षा

 

 

जयपुर, 14 फरवरी। अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री  शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश में  आवासीय विद्यालयों को पुनः संचालित करने के लिए समिति से समीक्षा करवाकर वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा।

 

 मोहम्मद प्रश्न काल में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने  कहा कि 2013 की बजट घोषणा में अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों में आवासीय विद्यालयों की घोषणा की गयी थी। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि सरकार बदलने के कारण इसकी समीक्षा नहीं की गयी तथा इस वजह से इनका संचालन शुरू नहीं हो सका। 

 

इससे पहले मोहम्मद ने प्रश्न काल में विधायक  अमीन खाँ के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि वर्तमान में अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किसी भी आवासीय विद्यालयों का संचालन नही किया जा रहा है।