जयपुर 27 फरवरी। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने गुरुवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि पाली नगर परिषद सीमा में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर व कस्तूरबा गांधी आवासीय योजना को नगर विकास न्यास पाली से नगर परिषद पाली को हस्तांतरित करने के संबंध में जितना संभव हो सकेगा उसकी जांच करवा कर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी।
धारीवाल शून्यकाल में विधायक ज्ञान चन्द पारख द्वारा इस संबंध में रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपना जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास पाली के अध्यक्ष द्वारा ही इस संबंध में तत्कालीन संबंधित मंत्री को अभ्यावेदन दिया गया। इसके बाद मंत्री द्वारा इसका परीक्षण करवाया गया।
उन्होंने बताया कि परीक्षण के बाद तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव यूडीएच के द्वारा इस संबंध में जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। उसके बाद में पत्रावली प्राप्त हुई कि यह सारी जमीन नगर विकास न्यास को हस्तांतरित हो गई।