जयपुर, 14 फरवरी। उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने राष्ट्रीय हाथकरघा विकास कार्यक्रम एनएचडीपी के तहत स्वीकृत बाड़मेर ब्लॉक लेवल कलस्टर को गति देने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस कलस्टर परियोजना के क्रिायान्वयन से बाड़मेर के परंपरगत हस्तषिल्प के संरक्षण संवर्द्धन के साथ ही जिले के बुनकर लाभान्वित हो सकेंगे।
आयुक्त उद्योग अग्रवाल शुक्रवार को उद्योग भवन में राज्य स्तरीय परियोजना समिति की बैठक में परियोजना प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परियोजना के क्र्रियान्वयन में आ रही बाधाओं का निराकरण करते हुए जिले में हाथकरघा के विकास के इस महत्वाकांक्षी कलस्टर कार्यक्रम को अमली जामा पहनाया जाए। उन्होंने इसके लिए मुख्यालय से बाड़मेर जिला प्रभारी अधिकारी, संयुक्त निदेशक हाथकरघा, जिला उद्योग अधिकारी हाथकरघा और बाड़़मेर के महाप्रबंधक जिला उद्योग केद्र को कलस्टर का विजिट कर सदस्यों और संबंधित लाभान्वितों से संवाद कायम करने का भी निर्देश दिया।
बाड़मेर के पंरपरागत हाथकरघा का होगा संवर्द्धन