जयपुर, 28 फरवरी। संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि बूंदी जिले के लाखेरी उपखण्ड में मेज नदी में बस गिरने की दुखान्तिका में मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए के बजाय पांच-पांच लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
घायलों को 40-40 हजार रुपए दिए जाएंगे। घटना की जांच संभागीय आयुक्त कोटा को सौंपी गई है जो सात दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
धारीवाल ने शून्यकाल में वक्तव्य देते हुए बताया कि राज्य सरकार बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों एवं घायलों के प्रति संवेदनशील है। मुख्यमंत्री स्वयं पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मृतकों के आश्रित अध्ययनरत बच्चों को पालनहार योजना में छात्रवृत्ति दी जाएगी तथा कॉलेज तक पढ़ाई एवं छात्रावास की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आश्रित परिवारजनों को वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण एवं अनुदान मुहैया कराया जाएगा। पात्र परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जाएगा। मृतक परिवारों की शादी योग्य बालिकाओं को विवाह अनुदान योजना का लाभ दिया जाएगा।
---