चाचा धरा गया, भतीजा फरार 


किशनगढ, 14 फरवरी । राजस्थान पुलिस ने ड्रग माफिया चाचा भतीजा गिरोह का पदार्पाश किया है । पुलिस ने चाचा को सांवरिया गांव में 272 किलो डोडा-पोस्त के साथ गिरफतार किया है ।


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध)  बी.एल. सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घासी राम सांडीवाल:50: को गिरफतार कर लिया है जबकि इसके भतीजे जसराज की तलाश की जा रही है ।