छपरा-अजमेर-छपरा  उर्स स्पेशल ट्रेन


जयपुर, 14 फरवरी । रेलवे प्रशासन ने अजमेर में आयोजित होने वाले 808 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा-अजमेर-छपरा (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है ।
  उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 05103, छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा  26.02.20 को छपरा से 20.30 बजे रवाना होकर दिनांक 27.02.20 को 23.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05104, अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 02.03.20 को अजमेर से 23.55 बजे रवाना होकर दिनांक 03.03.20 को 23.45 बजे छपरा पहुॅचेगी।