जयपुर, 14 फरवरी। गोपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि सीएसआर के तहत गौशालाओं को अनुदान दिया जाना प्रकियाधीन है तथा विभाग द्वारा शीघ्र इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कटारिया प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होेंने कहा कि चौमूं में 11 गौशालाओं में से 6 गौशालाएं अनुदान के लिए पात्र है, जिनमें से 5 गौशालाओं को अनुदान दिया जा चुका है तथा एक श्याम गोशाला समिति, किशनपुरा से आवेदन नहीं आया है। उन्हाेंने बताया कि वर्ष 2018- 19 में 383.49 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है तथा वर्ष 2019-20 में आंवटित 271.23 करोड़ रुपये में से 256 करोड़ रुपयों का अनुदान वितरण किया जा चुका है। उन्हाेंने बताया कि माह जनवरी से मार्च तक गौशालाओं का सर्वे का कार्य चल रहा है।
इससे पहले कटारिया ने विधायक रामलाल शर्मा के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए गौवंश संरक्षण हेतु गौशालाओं को दी जाने वाली राशि का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि सरकार जन सहभागिता एवं सीएसआर फंड से किसी भी गौशाला को अभी तक किसी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं कराई है।