जयपुर, 14फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार का फर्ज है वह ऐसे फैसले ले जिससे आमजन को लाभ मिले।इसी सोच के साथ हमारी सरकार ने गरीब और पिछड़े तबके के बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देने के लिए कदम उठाए हैं।हमारा प्रयास है कि प्रदेश का हर बच्चा शिक्षा से जुड़े और आगे बढ़े।
गहलोत शुक्रवार को जयश्रीपेडीवाल ग्लोबल स्कूल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।लेकिन आवश्यकता है उन्हें तराशने की।राज्य सरकार इस दिशा में लगातार कदम उठा रही है।
उन्होंने मातृभाषा हिन्दी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यद्यपि वर्तमान परिदृश्य में अंग्रेजी का माहौल बढ़ रहा है लेकिन हिन्दी माध्यम से शिक्षित प्रतिभाएं भी किसी से कम नहीं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 70 साल में देश ने विकास का बड़ा सफर तय किया है।सत्तर साल पहले जिस देश में लोग बिजली के बारे में नहीं जानते थे वह देश आज विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी देश में खड़ा है।
हर बच्चा शिक्षा से जुड़े और आगे बढ़े: मुख्यमंत्री