जालोर- पेयजल परियोजना 2020 तक पूर्ण



जयपुर, 18 फरवरी। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि जालोर में आहोर के 133 ग्रामों सहित जिले के कुल 267 ग्रामों को नर्मदा नहर से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एफ.आर. कलस्टर पेयजल परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

 

आहोर क्षेत्र के 45 ग्रामों को एफ. आर. ट्रांसमिशन मेन पेयजल परियोजना के कार्यों से आंशिक रूप से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस परियोजना का कार्य दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण कर इससे जुड़े सभी गांवों को पूर्ण रूप से नहरी स्वच्छ पेयजल से लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।  


 

जलदाय मंत्री ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस सम्बंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए आश्वस्त किया कि जालोर जिले के आहोर विधानसभा क्षेत्र में आहोर के 22 गांवों को रीजनल वाटर सप्लाई स्कीम के तहत पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इनमें से 13 गांवों में आरओ प्लांट भी स्थापित है। उन्होंने बताया कि यदि किसी स्थान पर आरओ खराब है तो उनको ठीक कराने की कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र में यदि नए ट्यूबवैल की आवश्यकता होगी तो उनको भी स्वीकृत करने की कार्यवाही की जाएगी। 


 

इससे पहले विधायक  छगन सिंह के मूल प्रश्न के जवाब में डॉ. कल्ला ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र, आहोर के 133 ग्रामों सहित जिला जालौर के कुल 267 ग्रामों को नर्मदा नहर से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 19 सितम्बर .2013 को 509.20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। इसके तहत एफ.आर. कलस्टर पेयजल परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाकर, आहोर क्षेत्र के 45 ग्रामों को एफ. आर. ट्रांसमिशन मेन पेयजल परियोजना के कराये गये कार्यों से आंशिक रूप से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।