केन्द्र ने राजस्थान को 10 हजार361 करोड रूपये कम दिये 


जयपुरJaipur ,20 फरवरी । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot  ने केन्द्र सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य को इस साल 10 हजार 361 करोड रूपये कम भुगतान किया है ।
  गहलोत ने आज विधान सभा में बजट पेश करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने तय भुगतान से 10 हजार 361 करोड रूपये का कम भुगतान किया है । सत्ता पक्ष ने इस पर शैम 
शैम कहा ।