मेडतारोड , 14 फरवरी । रेलवे द्वारा मेडता रोड-मेडता सिटी-मेडता रोड रेल बस के स्थान पर 03 जोड़ी डेमू रेलसेवा का 15 फरवरी से अस्थाई तौर पर संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार मेडता रोड-मेडता सिटी-मेडता डेमू रेलसेवा की समय-सारणी निम्नानुसार होगी।
गाडी संख्या 74804, मेडता रोड-मेडता सिटी डेमू रेलसेवा दिनांक 15.02.2020 से प्रतिदिन मेड़ता रोड से 05.00 बजे प्रस्थान कर 06.05 बजे मेडता सिटी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 74803, मेडता सिटी-मेडता रोड डेमू रेलसेवा दिनांक 15.02.20 से प्रतिदिन मेडता सिटी से 06.15 बजे प्रस्थान कर 07.20 बजे मेडता रोड पहुॅचेगी।
मेडता रोड-मेडता सिटी-मेडता रोड रेल बस के स्थान पर डेमू