निर्मला सीतारमण ने तोडा रिकार्ड


नई दिल्ली New Delhi , 1 फरवरी। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Nirmala Sitharaman ने आज लोकसभा में बजट पेश कर रिकार्ड तोड breaks recordदिया है ।
 केन्द्रीय वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने अब तक का सबसे लम्बा यानि 2 घंटे 17 मिनट तक बजट पेश किया। इससे पहले किसी भी वित्त मंत्री ने इतने लम्बे समय तक बजट प्रस्ताव पेश करने में समय नहीं लगाया ।
 सीतारमण आज  अपने मनप्रसींदा पीले रंग की साडी पहन कर आयी ।