पानी के दोहन के समय समग्र दृष्टिकोण की जरूरत

जयपुरJaipur , 19 फरवरी। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अध्यक्ष  पवन कुमार गोयल ने कहा कि पानी की खपत उसके रिचार्ज से बहुत अधिक है जिसके कारण पानी की कमी महसूस की जाने लगी है। इसलिए पानी के दोहन एवं उपयोग में एक समग्र दृष्टिकोण की जरूरत है।

 

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पानी की कमी देखते हुए यह भी जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी एक सेक्टर को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता तथापि कृषि, उद्योग एवं बदलते जीवन शैली इसके लिए जिम्मेदार है। 

 

 गोयल ने कहा कि सभी विभागों को मिलकर पानी के सही उपयोग के लिए मार्गदर्शिका एवं पॉलिसी बनाये जाने की तुरन्त आवश्यकता है जिससे भविष्य में एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण कर उनके उपयोग के लिए छोड सके। उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर सभी संबंधित विभागों को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा जावेगा।