अजमेर, 14 फरवरी । रेलवे प्रशासन अजमेर में आयोजित 808 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु पुरी-अजमेर-पुरी (01 ट्रिप) उर्स स्पेषल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 08421, पुरी-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 26.02.20 को पुरी से 09.00 बजे रवाना होकर दिनांक 28.02.20 को 04.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 08422, अजमेर-पुरी उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 02.03.20 को अजमेर से 20.05 बजे रवाना होकर दिनांक 04.03.20 को 16.15 बजे पुरी पहुॅचेगी।
पुरी-अजमेर-पुरी उर्स स्पेशल ट्रेन