राजकीय विद्यालयों में नहीं रहेगी आधारभूत सुविधाओं की कमी
बीकानेर, 29 फरवरी। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की किसी भी राजकीय विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वोदय बस्ती में शीघ्र ही समसा के माध्यम से 5 नए कमरे का निर्माण करवाया जाएगा।

 

डॉक्टर कल्ला शनिवार को आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वोदय बस्ती में आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। डॉ. कल्ला ने कहा कि विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए और पूरी शिद्दत के साथ खेल में भाग लेना चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है और शरीर स्वस्थ रहें, इसके लिए खेलकूद में भाग लेना भी एक अनिवार्य पार्ट होता है।

 

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में आपका सबसे अच्छा दोस्त आपकी किताबें हैं और सबसे अच्छा पथ प्रदर्शक आपका अध्यापक और आपके माता पिता हैं। ऎसे में आपको अपने गुरु और माता-पिता का सम्मान करते हुए शिक्षा ग्रहण में ही अधिक समय व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय का बेहतर प्रबंधन करने वाला विद्यार्थी ही जीवन में लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।