धमतरी, 20 फरवरी।बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धमतरी में रेफ्रिजरेटर एवं एयर कंडीशन सर्विसिंग का निःशुल्क एवं आवासीय सुविधा से युक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं से आगामी 22 फरवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं।
बड़ौदा आरसेटी से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन के साथ प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी, चार पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर कम्पोजिट बिल्डिंग के पास स्थित बड़ोदा आरसेटी में उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 88395-42410 अथवा 88398-05049 से सम्पर्क किया जा सकता है।