समदड़ी में  महिला महाविद्यालय ..........

 

 

जयपुर, 27 फरवरी। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भवंर सिंह भाटी ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि संसाधनों की उपलब्धता व गुणावगुण के आधार पर विधानसभा क्षेत्र सिवाना के समदड़ी तहसील मुख्यालय पर राजकीय महिला महाविद्यालय खोला जाएगा। 

 

 भाटी प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक उपखंंड पर महाविद्यालय खोलने की नीति बनाई गई थी।

 

उन्होंने कहा कि आगामी समय में क्षेत्र की आवश्यकता एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर समदड़ी में महाविद्यालय खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि सिवाना में 2015 में राजकीय महाविद्यालय खुला था तथा वहां पर 7 पदों में से 4 शिक्षकों का पदस्थापन किया गया जो वहां पर लगातार कार्य कर रहे हैं।

 

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग को 920 शिक्षकों की अभ्यर्थना भेजी है, चयनित होने पर शिक्षकाें का आवश्यकता के आधार पर पदस्थापित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त शिक्षकों के स्थानान्तरण के समय में सिवाना में स्थाई शिक्षक लगवाने का भी ध्यान रखा जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि रिक्त पद वर्तमान सरकार को गत सरकार द्वारा मिलें है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में गत सरकार द्वारा एक भी महाविद्यालय नहीं खोला गया तथा आचार संहिता से पहले मार्च तक 40 नए कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी, लेकिन गत सरकार द्वारा इसके लिए कोई बजट का प्रावधान नहीं किया गया, इस कारण पद रिक्त पड़े हैं।