शाहीन बाग से हटने से किया इंकार


नई दिल्ली,New Delhi 19 फरवरी। काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर शाहीन बाग पर चल रहे बेमियादी धरने पर बैठे धरनार्थियों ने एक इंच भी पीछे हटने से इंकार कर दिया है ।



धरनार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय किये गये दो वरिष्ठ वार्ताकारों को उनसे बातचीत करने के लिए मौके पर पहुंचे प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी है । प्रदर्शनकारियों  ने कहा है कि हमने 150 मीटर जमीन घेर रखी है जिससे आवागमन प्रभावित नहीं हो रहा है । पुलिस की अत्यधिक घेराबंदी से यातायात प्रभावित हो रहा है ।पुलिस हट जायेगी तो यातायात बहाल हो जायेगा ।सडक के लिए हम जिम्मेदार नहीं है । सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय किये गये प्रतिनिधि संजय हेगडे और साधना रामचन्द्रन प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे है ।वार्ता फिलहाल जारी है ।