विभागीय जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी


 

 

जयपुर, 29 फरवरी। राजस्व मंत्री  हरीश चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा को बताया कि छबड़ा तहसीलदार द्वारा अपने पद के दुरुपयोग करने की विभागीय जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जाएगी।      

 

चौधरी शून्य काल में विधायक प्रतापसिंह की ओर से छबड़ा तहसीलदार द्वारा अपने पद का कथित रूप से दुरुपयोग कर नियम विरुद्ध कार्य करने से उत्पन्न स्थिति पर रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपना जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि यह तरमीम अभी तक नहीं हुई है। इस तरमीम के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर बारां के यहां जांच चल रही है। इस पूरे खसरे के संदर्भ में राजस्व विभाग से जांच से करवाकर उचित कार्यवाही की जाएगी।    

 

उन्होंने बताया कि छबड़ा विधायक के अनुसार ग्राम बापचा के खसरा नंबर 755 के अन्तर्गत 42 बीघा 7 बिस्वा जमीन है। रिकॉर्ड में यह सिवायचक गैर मुमकिन पठार है। 12 दिसंबर 1978 को इस जमीन में से छबड़ा-धरनावदा रोड से 200 मीटर की दूरी पर जगन्नाथ को अलॉटमेंट हुआ। जिसका छबड़ा के वर्तमान तहसीलदार दिलीप सिंह द्वारा प्रभावित पक्षों को सुन 13 सितंबर 2019 को निर्णय पारित कर दिया गया कि मुताबिक मौका रिपोर्ट में नजरी नक्शा 8 अगस्त 2012 जो कि वृत जैपला द्वारा तैयार की गई थी, पर क्रेता नवदीप सिंह, बृजराज सिंह दोनों को 2-2 बीघा भूमि का नजरी नक्शा अनुसार एबीसीडी स्थान पर तरमीम किए जाने का आदेश दिया जाता है।