नई दिल्ली, 24 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रात देश को सम्बोधित करते हुए देशवासियों से हाथ जोडते हुए अपील की है कि वे 21 दिन तक घरों में रहे , घर से बाहर नहीं निकले ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रात 12 बजे से देशभर में लाक डाउन लागू हो जाएगा जो तीन सप्ताह तक लागू रहेगा । उन्होने कहा कि घरों से निकलने पर पूरी तरह से पांबदी रहेगी । मुझे भारत सरकार को एक एक भारतीय की जान की परवाह है । जान है तो जहान है ।
मोदी ने देशवासियों से बार बार हाथ जोडते हुए घरों से नहीं निकलने की अपील की है ।लाक डाउन के दौरान घर की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करे ।उन्होने कहा कि बिना डाक्टरों की सलाह के कोई दवाई नहीें ले । आने वाले 21 दिन14 अप्रैल तक घर से नहीं निकले । उन्होने कहा कि भारत के लिए चुनौतीपूर्ण है । चुनौती वाले इस समय में आप सभी सहयोग दे ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे श्विास है कि हर हिन्दुस्तानी इस संकट चुनौती का डटकर मुकाबला करेगी बल्कि इस चुनौती से बाहर निकालेंगे । अफवाहों और अंधविश्वास पर विश्वास नहीं करे ।
21 दिन घर में ही रहे :प्रधानमंत्री