275 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया ।


जोधपुर, 29 मार्च । भारत सरकार ने आज भारतीय मूल के 275 यात्रियों को ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर में सेना के क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है। 


इनमें 133 महिलाएं और 142 पुरुष और 6 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि यह दूसरा दल है जिसे एयरलिफ्ट करके लाया गया है। इससे पहले जैसलमेर में 490 लोगों को विदेश से लाया गया था।