कोनोरा: 65 हजार क्वारेंटाइन बैड तैयार


जयपुर , 30 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में 1 लाख क्वारेंटाइन बैड बनाने के निर्देश दिए थे।


उन्होने कहा कि  विभाग ने दिन-रात एक कर 64796 क्वारेंटाइन बैड तैयार कर दिए हैं। आइसोलशन वार्ड में 13799 बैड बना लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के पास 9444 पीपीई किट और 52751 एन-95 मास्क उपलब्ध हैं। पीपीई किट का बफर स्टॉक 2739 और 36420 एन-95 विभाग के पास हैं।


उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार के पास पर्याप्त सामग्री मौजूद है।