82 वर्षीय सुलभा ने दिये एक लाख


 
विदिशा, 31मार्च । विदिशा जिले की 82 वर्षीय सेवानिवृत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुलभा उस्कर ने कोरोना से लड़ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपये दिये हैं। 


श्रीमती सुलभा ने नोडल अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह को अपने निवास पर आमंत्रित का एक लाख रुपये का चैक भेंट किया। श्रीमती सुलभा उस्कर ने अपनी पेंशन से जमा की गई राशि में से यह सहयोग दिया है।