आमजन को संबल देना होगा: उप मुख्यमंत्री



जयपुर, 30 मार्च । राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि बढती बैचेनी के दौर में आमजन को सम्बल देना होगा ।
 


पायलट ने आज मुख्यमंत्री ​आवास पर राज्य आपदा प्राधिकरण की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होने  स्वास्थ्य सर्वे के लिए ग्राम सेवक, पंचायतराज और शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग को आवश्यक बताते हुए लाॅकडाउन के दौरान राशन वितरण की बेहतर व्यवस्था के लिए भी विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने का सुझाव दिया।


उन्होंने कहा कि सूखी भोजन सामग्री के पैकेट का मानक तय करने और लोगों की बढ़ती बैचेनी के दौर में उन्हें संबल और आशा देने के लिए भी हम सबको को मिलकर विशेष प्रयास करने चाहिए।