बालिका शिक्षा सर्वांगीण विकास का माध्यम 

 

 

जयपुर, 1 मार्च। श्रम राज्य मंत्री  टीकाराम जूली ने कहा कि बेटियों को शिक्षा का अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने से समाज के साथ राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। 

 

श्रम राज्य मंत्री  जूली आज मेघवाल विकास समिति अलवर के द्वारा बाबा गरीबनाथ छात्रावास में आयोजित द्वादश जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह एवं नवम स्मारिका विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि मेघवाल समाज सामाजिक समरस्ता का प्रतीक है। सम्मान समारोह से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि समाज विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने में अपना योगदान दें तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में प्रत्येक व्यक्ति अपना योगदान देवे। उन्होंने मेघवाल समाज बालिका छात्रावास के निर्माण में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।