जयपुर, 25 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मार्मिक अपील करते हुए कहा कि इंसान के साथ.साथ बेजुबान पशु पक्षियों की भी चिंता करे ।
गहलोत ने कहा कि गाय, भेड़, बकरी सहित अन्य मूक पशुओं की जान की भी हमें परवाह करनी है। लॉकडाउन के कारण मूक पशु.पक्षियों को दाना एवं चारा.पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उनके जीवन पर संकट आ गया है।
उन्होने कहा कि पशु.पक्षियों के लिए दाना.पानी की व्यवस्था हमारी संस्कृति का अंग है। ऐसे में स्वयंसेवी एवं धार्मिक संस्थाओं तथा उदारमना लोग आगे आकर इन मूक पशु.पक्षियों के दाना.पानी की जिम्मेदारी उठाएं।
गहलोत ने गौशालाओं में चारे.पानी की व्यवस्था करने वाले लोगों को लॉकडाउन के दौरान सुगमता से परमिट देने के निर्देश दिए है ।