जयपुर Jaipur ,20 मार्च । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मध्य प्रदेश के घटना पर कहा कि मध्य प्रदेश में जो कुछ घटनाक्रम हुआ लोकतंत्र की खुले तौर पर दिनदहाडे हत्या की गई है ।
गहलोत ने टिविट कर कहा कि भाजपा BJP की आदत बन गयी है चुनी हुई सरकारों को गिराने की, सत्ता की लालसा में सरकारे गिरायी जा रही है ।
भाजपा की आदत बन गयी है चुनी गई सरकारों को गिराने की: मुख्यमंत्री