जयपुर, 31 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि चिकित्सक कोराना से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होने कहा कि भीलवाड़ा में प्रशासन और चिकित्सकों के प्रयासों से कोरोना महामारी बनने से रूका है। वहां जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की रैपिड रेस्पोन्स टीमें, चिकित्सा विभाग के दल बेहतरीन काम कर रहे हैं। भीलवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में 2000 और शहरी क्षेत्रों में 332 लोगों की टीम शहर में जाकर लोगों को 2-2, 3-3 बार स्क्रीन कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि एक्टिव सर्विलांस टीम द्वारा 28 लाख लोगों की अब तक स्क्रीनिंग की जा चुकी है। तभी स्थिति थोड़ी नियंत्रित होती दिख रही है।साभार फोटो गुगल