चिकित्सकों, पैरा-मेडिकल कार्मिकों की सेवानिवृति बढी


जयपुर, 30 मार्च । राजस्थान सरकार नेे कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 31 मार्च से 31 अगस्त 2020 की अवधि के बीच सेवानिवृत होने वाले सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य अधिकारियों और पैरा-मेडिकल कार्मिकों की सेवानिवृति को 30 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।


अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की 21वीं बैठक आपदा प्रबंधन एवं राहत के संदर्भ में लिए गए इस निर्णय का अनुमोदन किया गया।